Saturday, September 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान के बाद अब पाकिस्तान में भी कई प्रांतों में आया जोरदार भूकंप, 4.7 तीव्रता के झटकों से हिलीं इमारतें

ईरान के बाद अब पाकिस्तान में भी कई प्रांतों में आया जोरदार भूकंप, 4.7 तीव्रता के झटकों से हिलीं इमारतें

ईरान के बाद अब पाकिस्तान में भी राजधानी इस्लामाबाद समेत देश के कई हिस्से में बुधवार को जोरदार भूकंप आया। पाकिस्तान में 4.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं ईरान में भूकंप से 4 लोगों की मौत हो गई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: June 19, 2024 15:38 IST
पाकिस्तान में भूकंप के बाद घरों से बाहर निकले लोग (प्रतीकात्मक फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान में भूकंप के बाद घरों से बाहर निकले लोग (प्रतीकात्मक फाइल फोटो)

इस्लामाबादः ईरान के बाद अब पाकिस्तान की धरती भी भूकंप के जोरदार झटकों से हिल गई है। राजधानी इस्लामाबाद समेत देश के कई हिस्सों में बुधवार को 4.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।इससे लोग डर कर अपने घरों के बाहर निकल आए और देर तक दोबारा अंदर नहीं गए। हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में 98 किलोमीटर की गहराई में था।

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, स्वात, मलकंद, उत्तरी वजीरिस्तान, पाराचिनार, लोअर दीर, हांगू, चारसद्दा और स्वाबी सहित कई क्षेत्रों में महसूस किए गए। पाकिस्तान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, क्योंकि मुल्क ‘इंडियन और यूरेशियन ‘टेक्टोनिक प्लेट' की सीमा पर स्थित है। दक्षिण एशिया का एक बड़ा हिस्सा भूकंपीय दृष्टि से सक्रिय है, क्योंकि 'इंडियन टेक्टोनिक प्लेट' उत्तर की ओर 'यूरेशियन प्लेट' से टकराती हैं।

इस महीने कई बार लग चुके झटके

इस महीने की शुरुआत में कराची के कुछ हिस्सों में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। पाकिस्तान के गदप, कटोहर और मालिर जिले के आसपास के इलाकों सहित कई हिस्सों में दो मई को 2.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांतों के विभिन्न क्षेत्रों में 13 मार्च को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। पाकिस्तान में साल 2005 में आए 7.4 तीव्रता के घातक भूकंप में 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे। वहीं आज ही ईरान में भी भूकंप के जोरदार झटके लगे, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। इसकी तीव्रता 4.9 रही। (भाषा) 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement