Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत में घुसपैठ से विफल होने के बाद चीन ने किया भूटान के इन इलाकों पर कब्जा, बना दीं कई इमारतें और सड़कें

भारत में घुसपैठ से विफल होने के बाद चीन ने किया भूटान के इन इलाकों पर कब्जा, बना दीं कई इमारतें और सड़कें

चीन ने भूटान की सीमा में शाही जमीन पर कब्जा कर लिया है। किसी भी देश की विवादित सीमा में चीन की ओर से किया गया यह सबसे बड़ा अतिक्रमण है। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार चीन ने भूटानी क्षेत्र में 200 से अधिक इमारतों का निर्माण कर दिया है और सड़कें बना दी हैं। चीन ने इसे अपनी एक चीन नीति बताया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: January 07, 2024 15:27 IST
भूटान पर चीन के तथाकथित कब्जे की सैटेलाइट तस्वीरें।- India TV Hindi
Image Source : X BY MAXAR भूटान पर चीन के तथाकथित कब्जे की सैटेलाइट तस्वीरें।

भारतीय सीमा में घुसपैठ करने में विफल रहने के बाद चीन ने भूटान के बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया है। एक सैटेलाइट तस्वीरों से भूटान की शाही जमीन पर चीनी कब्जे की पोल खुल गई है। मक्जार द्वारा ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में साफ दिखाया गया है कि चीन ने भूटान की जमीन पर कई इमारतें खड़ी कर दी हैं और सड़कों का निर्माण भी कर दिया है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद भूटान में भूचाल आ गया है। इसके साथ ही इन तस्वीरों ने पड़ोसी देशों पर चीन की कब्जे वाली नीयत का भी भांडाभोड़ कर दिया है। 

रॉयटर्स  की ओर से किए गए एक छवि विश्लेषण के अनुसार चीन ने भूटान के साथ अपनी विवादित सीमा पर निपटान-निर्माण में तेजी ला दी है, जिसमें छह स्थानों पर दो मंजिला इमारतों सहित 200 से अधिक संरचनाएं निर्माणाधीन हैं। जमीनी स्तर की गतिविधियों पर खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए उपग्रहों का उपयोग करने वाली अमेरिकी डेटा एनालिटिक्स फर्म हॉकआई 360 और दो अन्य विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई है। इसके अनुसार भूटान की पश्चिमी सीमा के साथ कुछ स्थानों पर निर्माण-संबंधी गतिविधि 2020 की शुरुआत से ही चल रही है। चीन ने सैटेलाइट इमेजरी फर्म कैपेला स्पेस और प्लैनेट लैब्स द्वारा प्रदान की गई सामग्री के आधार पर शुरू में ट्रैक का निर्माण किया और क्षेत्रों को साफ किया। 

हॉकआई 360 में मिशन अनुप्रयोग निदेशक क्रिस बिगर्स ने कहा कि छवियां दिखाती हैं कि 2021 में काम में तेजी आई। संभवतः उपकरण और आपूर्ति के लिए पहले छोटी संरचनाएं खड़ी की गईं। इसके बाद नींव रखी गई और फिर इमारतों का निर्माण किया गया।

चीन के कब्जे के बाद भूटान के विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

भूटान की इस शाही जमीन पर चीनी कब्जे के बाद भूटान के विदेश मंत्रालय ने रॉयटर्स के सवालों के जवाब में कहा, "यह भूटान की नीति है कि वह सीमा मुद्दों के बारे में जनता के बीच बात न करे। हालांकि" मंत्रालय ने आगे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। विशेषज्ञों और एक भारतीय रक्षा सूत्र ने कहा कि निर्माण से पता चलता है कि चीन अपनी महत्वाकांक्षाओं को ठोस रूप देकर अपने सीमा दावों को हल करने पर आमादा है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि निर्माण "पूरी तरह से स्थानीय लोगों की कामकाजी और रहने की स्थिति में सुधार के लिए है।" मंत्रालय ने कहा, "अपने क्षेत्र में सामान्य निर्माण गतिविधियां चलाना चीन की संप्रभुता के अंतर्गत है।

भारत के लिए चिंता बना चीन का निर्माण

भूटान के इलाके में चीन द्वारा किया गया यह निर्माण भारत के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। बता दें कि यह  नया निर्माण भारत, भूटान और चीन की सीमाओं के जंक्शन पर डोकलाम क्षेत्र से सिर्फ 9 से 27 किमी दूर है, जहां 2017 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच दो महीने से अधिक समय तक गतिरोध कायम था।  भारतीय रक्षा स्रोत के अनुसार इन अवैध बस्तियों से चीन को दूर-दराज के क्षेत्रों पर बेहतर नियंत्रण और निगरानी करने और संभावित रूप से सुरक्षा-केंद्रित प्रतिष्ठान स्थापित करने के लिए उनका उपयोग करने की अनुमति मिलेगी। भारत के विदेश मंत्रालय ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। भूटान चीन के साथ अपनी 477 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जिसे तय करने के लिए लगभग चार दशकों से बीजिंग के साथ बातचीत कर रहा है। भूटान के लिए एक मुद्दा सिर्फ क्षेत्रीय अखंडता नहीं है, बल्कि भारत के लिए संभावित सुरक्षा निहितार्थों पर भी चिंता है, जो हिमालयी साम्राज्य का मुख्य सहयोगी और आर्थिक भागीदार है।

यह भी पढ़ें

अमेरिका और फ्रांस से रणनीतिक साझेदारी के बाद अब UK की ओर बढ़े कदम, 22 वर्ष में भारतीय रक्षामंत्री जा रहे ब्रिटेन

काम नहीं आया बाइडेन का बीजिंग दौरा, चीन ने 5 अमेरिकी कंपनियों पर लगा दिया प्रतिबंध

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement