Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कराची में अफगानों के हाथों पिट गई पाकिस्तान पुलिस, जवानों और अधिकारियों को दौड़ा कर डंडे से मारा

कराची में अफगानों के हाथों पिट गई पाकिस्तान पुलिस, जवानों और अधिकारियों को दौड़ा कर डंडे से मारा

कराची में पाकिस्तान पुलिस की अफगानियों ने जमकर पिटाई की। पाकिस्तान की टीम तस्करी मामले की जांच करने कराची में रह रहे अफगानियों के पास पहुंची थी। अफगानी यहां कालीन और कपड़े का कारोबार करते हैं। अफगानियों ने पुलिस को दौड़ाकर खूब पीटा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: October 17, 2023 21:42 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो

कराची में पाकिस्तान पुलिस अफगानियों के हाथों पिट गई। अफगानों ने पाकिस्तानी पुलिस और अन्य अधिकारियों को दौड़ा कर लाठी-डंडों से खूब पीटा। मामला तस्करी के आरोपों से जुड़ा है। दरअसल पाकिस्तान के कराची शहर में पुलिस तस्करी की जांच करने पहुंची थी। मगर कराची में रह रहे अफगानों की भीड़ ने तस्करी की गईं वस्तुएं जब्त करने के लिए पहुंची सीमा शुल्क विभाग की टीम पर हमला कर दिया। घटना की एक वीडियो में डंडे लिए दर्जनों अफगानों को तारिक रोड पर सीमा शुल्क अधिकारियों और पुलिस तथा रेंजर्स के वाहनों के पीछे भागते हुए देखा जा सकता है, जो सोमवार को रात के समय छापेमारी करने की कोशिश कर रहे थे।

तारिक रोड कराची के सबसे व्यस्त वाणिज्यिक केंद्रों में से एक है और शॉपिंग मॉल एवं बाजारों में कपड़ों की कई दुकानें हैं, जिनके मालिक आम तौर पर अफगान हैं। ये अफगान अपने देश से भागने के बाद शहर में बस चुके हैं । सीमा शुल्क विभाग के एक सूत्र ने घटना की पुष्टि की और कहा कि यह खुफिया जानकारी मिलने के बाद विभाग की एक टीम, पुलिस और रेंजर्स के साथ तारिक रोड पहुंची थी । उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि अफगान दुकान मालिक लाखों रुपये के तस्करी किए गए कपड़े बेच रहे हैं।

कराची में अफगानी करते हैं पर्दे और कालीन का कारोबार

पाकिस्तान में कई अफगान शरणार्थियों ने कराची और देश के अन्य हिस्सों कारोबार जमाया है और इनमें से ज्यादातर कपड़े, कालीन, पर्दे और गलीचे का कारोबार करते हैं। कराची के लगभग सभी प्रमुख वाणिज्यिक केंद्रों और मॉल में उनकी दुकानें हैं या फिर उन्होंने किराए पर दुकानें ले रखी हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि छापेमारी का सरकार की इस घोषणा से कोई लेना-देना नहीं है कि पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे अफगानों को एक नवंबर तक घर लौटना होगा या समय सीमा समाप्त होने के बाद जबरन अफगानिस्तान वापस भेज दिया जाएगा।

नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर एसएसपी रैंक के अधिकारी ने कहा, “यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाली तस्करी का मामला है और तस्करी का सामान कराची और अन्य शहरों के बड़े बाजारों में खुलेआम बेचा जाता है।” ​(भाषा) 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में कट्टरपंथी इस्लामवादियों के निशाने पर हैं अहमदी अल्पसंख्यक, जुल्म की ये रिपोर्ट कर देगी हैरान

गाजा में सड़क से गुजर रहे थे लोग, अचानक इजरायल ने कर दिया दैत्यकारी हवाई हमला...वीडियो देख थम जाएंगी सांसें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement