Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से मारे गए बच्चों की संख्या 155 पहुंची, बिछड़ों को परिवार से मिलाने की कोशिश जारी

Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से मारे गए बच्चों की संख्या 155 पहुंची, बिछड़ों को परिवार से मिलाने की कोशिश जारी

Afghanistan: अफगानिस्तान के तालिबानी शासकों ने भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,150 बताई है और सैकड़ों लोगों के घायल होने की बात कही है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने यह आंकड़ा थोड़ा कम 770 बताया है। हालांकि, विश्व संस्था ने आंकड़ों में इजाफा होने के संकेत दिए हैं। 

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : June 27, 2022 15:18 IST
Afghanistan
Image Source : PTI/FILE Afghanistan Earthquake

Highlights

  • भूकंप की वजह से मारे गए बच्चों की संख्या 155 हुई
  • दक्षिण पूर्वी अफगानिस्तान में बीते हफ्ते आया था भीषण भूकंप
  • तालिबानी शासकों ने भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,150 बताई

Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से मारे गए बच्चों की संख्या बढ़कर 155 पहुंच गई है। संयुक्त राष्ट्र ने इस बारे में जानकारी दी है और बताया है कि दक्षिण पूर्वी अफगानिस्तान में बीते हफ्ते आए भीषण भूकंप में 155 बच्चे मारे गए। 

ओसीएचए ने रविवार को बताया कि देश की पाकिस्तान से लगती सीमा के पास पक्तिका और खोस्त प्रांतों के पर्वतीय गांवों में आए भूकंप में 250 और बच्चे घायल हुए हैं। इसमें ज्यादातर बच्चे भूकंप से बेहद प्रभावित पक्तिका के गायान जिले से हैं।

बता दें कि अफगानिस्तान के तालिबानी शासकों ने भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,150 बताई है और सैकड़ों लोगों के घायल होने की बात कही है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने यह आंकड़ा थोड़ा कम 770 बताया है। हालांकि, विश्व संस्था ने आंकड़ों में इजाफा होने के संकेत दिए हैं। 

 भूकंप के कारण करीब 65 बच्चे अनाथ हुए

संयुक्त राष्ट्र के ऑफिस ने बताया है कि भूकंप के कारण करीब 65 बच्चे अनाथ हो गए हैं या उनके साथ कोई नहीं है। दशकों के युद्ध, गरीबी और आर्थिक संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान के लिए यह भूकंप ताजा झटका है। ये तालिबानी शासन की क्षमता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अफगानिस्तान की मदद करने की इच्छा दिखाने के लिए ली गई एक परीक्षा भी है। 

संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी ने सोमवार को बताया कि वह भूकंप के कारण बिछड़े हुए बच्चों को फिर से परिवार से मिलाने की कोशिश कर रही है। एजेंसी ने गायान में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच और मनोवैज्ञानिक मदद के लिए एक क्लीनिक भी बनाया है। 

कहां आया था भूकंप 

अफगानिस्तान में आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। इस तबाही में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी और यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक इसका केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था। 

मिली जानकारी के मुताबिक, ये भीषण भूकंप अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में आया था। इस भूकंप के झटके भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए थे। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस भूकंप के झटके इस्लामाबाद समेत उसके कई राज्यों में महसूस किए गए थे। राहत कार्य के लिए बचाव दल हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। इस भूकंप की वजह से अफगानिस्तान में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement