Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Earthquake: भीषण भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, 320 लोगों की मौत, रिक्टर स्केल पर इतनी तीव्रता

Earthquake: भीषण भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, 320 लोगों की मौत, रिक्टर स्केल पर इतनी तीव्रता

अफगानिस्तान में आए भीषण भूकंप की वजह से भारी तबाही मची है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है जोकि एक तेज भूकंप माना जाता है। इस भूकंप की वजह से अभी तक 320 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 07, 2023 16:58 IST, Updated : Oct 07, 2023 23:11 IST
Earthquake
Image Source : PTI भूकंप

काबुल: अफगानिस्तान में एक भीषण भूकंप आया है। इस भूकंप की वजह से 320 लोगों की मौत की खबर है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। अधिकारियों ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि लोग ढही हुई इमारतों के नीचे दबे हो सकते हैं। अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं, वह अस्पताल में लोगों को एडमिट कराने के बाद जारी हुई है। आखिरी आंकड़ा अभी तक नहीं आया है।

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र क्षेत्र के सबसे बड़े शहर हेरात से 40 किलोमीटर (25 मील) उत्तर-पश्चिम में था और इसके बाद 5.5, 4.7, 6.3, 5.9 और 4.6 की तीव्रता वाले पांच झटके आए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों और ऑफिस की इमारतों से बाहर निकल आए। 

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?

  • 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
  • 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
  • 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
  • 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है 
  • 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
  • 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है 
  • 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं 
  • 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
  • 9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा

ये भी पढ़ें: 

रॉकेट हमले के बाद इजरायल के शहरों में हमास के आतंकियों का तांडव, सड़क से गुजर रहीं कारों पर अंधाधुंध फायरिंग, देखें VIDEO

इजरायल पर हमास के भीषण रॉकेट हमले में सामने आया मौतों का पहला आकंड़ा, अब तक इतने लोगों की हो चुकी मौत

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement