Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्‍तान के अंदर घुसे अफगान लड़ाके, डूरंड लाइन क्रॉस कर बरपाया कहर; मचा दी तबाही

पाकिस्‍तान के अंदर घुसे अफगान लड़ाके, डूरंड लाइन क्रॉस कर बरपाया कहर; मचा दी तबाही

तालिबान ने पाकिस्तानी चौकियों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। तालिबान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि डूरंड लाइन पर दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तान की चौकियों पर भी कब्जा कर लिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 30, 2024 11:57 IST, Updated : Dec 30, 2024 13:49 IST
Taliban Fighters
Image Source : FILE AP Taliban Fighters

Taliban Pakistan Fight: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खूनी जंग शुरू हो गई है। अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में कहर बरपा रहे हैं। भारी मशीनगन और आधुनिक हथियारों से लैस तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तानी चौकियों पर धावा बोल दिया है। अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कैंपों पर पाकिस्तानी बमबारी के बाद से दोनों ओर हमले जारी हैं। 

पाकिस्तानी सेना ने क्या कहा?

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि तालिबान के लड़ाके बॉर्डर के पास उनकी चौकियों पर भारी और अत्याधुनिक हथियारों से हमला कर रहे है। पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि उसने खुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है। गुलाम खान क्रॉसिंग पर भी तालिबानी लड़ाके भीषण हमले कर रहे हैं।

Taliban Fighters

Image Source : FILE AP
Taliban Fighters

कई पाकिस्तानी जवानों की हुई मौत

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि डूरंड लाइन पर दोनों ओर से झड़पें हो रही हैं। तालिबान ने पाकिस्तानी सेना की दो चौकियों पर कब्जा कर लिया है। तालिबानी फाइटर्स ने भारी हथियारों का इस्‍तेमाल कर डूरंड लाइन पर मौजूद पाकिस्‍तानी सेना की कई चौकियों को आग के हवाले कर दिया है। कई पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई है और बाकी भाग खडे़ हुए। तालिबानी लड़ाके गोजगढ़ी, माटा सांगर, कोट राघा और तरी मेंगल इलाकों में घुस गए हैं और भीषण गोलीबारी कर रहे हैं।

यह भी जानें

इस बीच हालात यह हैं कि, मीर अली बॉर्डर पर भी पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है। बॉर्डर के इलाकों में सैनिकों की तैनाती तेज कर दी गई है। तनाव बढ़ने के साथ ही यह देखना खासा अहम होगा कि पाकिस्तान और तालिबान के बीच ताजा स्थिति क्या बनती है।

यह भी पढ़ें: 

सामने आया रंगीन मिजाज हिजबुल्लाह कमांडर का सच, एक साथ 4 महिलाओं से लड़ा रहा था इश्क; फोन पर की थी शादी

जंग के बीच थोड़ी देर के लिए क्यों बदला गया इजरायल का प्रधानमंत्री, नेतन्याहू को क्या हुआ?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement