Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'आदिपुरुष' विवाद: नेपाल आज से सभी हिंदी फिल्मों पर लगाएगा बैन, काठमांडू में लगेगा यह प्रतिबंध

'आदिपुरुष' विवाद: नेपाल आज से सभी हिंदी फिल्मों पर लगाएगा बैन, काठमांडू में लगेगा यह प्रतिबंध

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘आपत्तिजनक’ शब्दों और सीता के चित्रण को लेकर सोमवार से नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jun 19, 2023 8:39 IST, Updated : Jun 19, 2023 8:39 IST
'आदिपुरुष' विवाद: नेपाल आज से सभी हिंदी फिल्मों पर लगाएगा बैन, काठमांडू में लगेगा यह प्रतिबंध
Image Source : FILE 'आदिपुरुष' विवाद: नेपाल आज से सभी हिंदी फिल्मों पर लगाएगा बैन, काठमांडू में लगेगा यह प्रतिबंध

Nepal: फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर देश के साथ ही नेपाल में भी घमासान मचा हुआ है। नेपाल ने 'आदिपुरुष' फिल्म में सीताजी का जन्म भारत में दर्शाने पर ऐतराज जताया है। इस कारण आदिपुरुष ही नहीं, काठमांडू में आज से सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाई जा रही है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘आपत्तिजनक’ शब्दों और सीता के चित्रण को लेकर सोमवार से नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

शहर के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को इस बात की घोषणा की। काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने काठमांडू महानगरीय क्षेत्र (केएमसी) में सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाये जाने संबंधी फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ‘आदिपुरुष’ फिल्म के एक संवाद को हटाए बिना प्रदर्शित करने से ‘अपूरणीय क्षति’ होगी। शाह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘सोमवार, 19 जून से काठमांडू महानगरीय क्षेत्र में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि फिल्म आदिपुरुष के संवाद में आपत्तिजनक शब्द अभी तक नहीं हटाए गए हैं।’

'हमने पहले ही दे दिया था नोटिस'

उन्होंने कहा, ‘हमने तीन दिन पहले फिल्म से ‘सीता माता भारत की बेटी हैं’ वाले संवाद के आपत्तिजनक हिस्से को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि यदि फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दी जाती है तो ‘हमारी राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता को अपूरणीय क्षति’ होगी। शाह राजधानी शहर के सभी 17 सिनेमाघरों में इस समय दिखाई जा रही सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन को रोकने के लिए दृढ़ दिखे।

केएमसी के प्रवक्ता नवीन मनंधर ने कहा, ‘केएमसी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार काठमांडू के सभी सिनेमाघर सोमवार से भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन बंद कर देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम पहले ही काठमांडू में सिनेमाघर मालिकों से सहयोग के लिए बात कर चुके हैं और वे सोमवार से काठमांडू के सिनेमाघरों में स्वेच्छा से हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग बंद करने पर सहमत हो गए हैं।’

हिंदी की बजाय नेपाली फिल्मों का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि सिनेमाघर सोमवार से हिंदी फिल्में दिखाने के बजाय नेपाली फिल्में दिखा सकते हैं। 'आदिपुरुष' शुक्रवार को पूरे भारत में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकापति रावण की भूमिका में हैं। 'आदिपुरुष' हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषाओं में रिलीज हुई है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement