इमरान की पार्टी ने की बड़ी घोषणा, अरक्षित सीट से इनकार के चुनाव आयोग के फैसले पर जाएगी सुप्रीम कोर्ट
एशिया | 15 Mar 2024, 1:16 PMइमरान खान की पीटीआई को तब एक झटका लगा था जब पेशावर उच्च न्यायालय ने गुरुवार को एसआईसी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वसम्मति से इसे खारिज कर दिया था।