पाकिस्तानी नेता सैय्यद मुस्तफा का संसद में छलका दर्द, कहा-"भारत चांद पर और हम गटर में"
एशिया | 16 May 2024, 11:16 AMभारत की तरक्की देखकर अब पाकिस्तानी नेताओं को अपने ही देश पर शर्म आने लगी है। पाकिस्तानी की संसद में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पार्टी (एमक्यूएम) के सांसद सैय्यद मुस्तफा कमाल ने कराची शहर की बदहाली बयां करते कहा कि भारत चांद पर है और हम गटर में।