LTTE का संस्थापक प्रभाकरण मारा जा चुका है या अभी है जिंदा, भाई ने किया इस राज से बड़ा पर्दाफाश
एशिया | 06 Jun 2024, 6:37 PMश्रीलंका में दशकों तक आतंक का पर्याय बने लिट्टे का संस्थापक प्रभाकरण अभी भी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक पहेली है। मगर उसके भाई ने पहली बार ये दावा किया है कि प्रभाकरण अपने परिवार समेत मारा जा चुका है। दावे के अनुसार 2009 में श्रीलंका के साथ युद्ध के अंतिम चरण में वह मारा गया।