खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की बरसी पर कनाडा की संसद में 1 मिनट के मौन पर बिफरा भारत, सुनाई खरी-खरी
एशिया | 21 Jun 2024, 7:05 PMभारत की ओर से घोषित खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की बरसी पर कनाडा की संसद में मौन रखकर उसे सम्मान दिए जाने पर विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। भारत ने कहा है कि हम इस तरह की हिंसा की वकालत करने वालों और चरमपंथियों को बढ़ावा देने वालों का कड़ा विरोध करते हैं।