चीन चांद से ले आया 25 लाख साल पुरानी मिट्टी और चट्टान, जानें कैसे
एशिया | 25 Jun 2024, 3:15 PMचंद्रमा के दूर वाले हिस्से से नमूने लेकर चीनी अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर वापस आ गया है। चीन के वैज्ञानिक अब चांद ले लाए गए सैंपल पर रिसर्च करेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस मिशन को लेकर खुशी जताई है।