चीन में चालक रहित कार ने पैदल यात्री को मारी टक्कर, सोशल मीडिया पर लोग बोले...
एशिया | 09 Jul 2024, 4:59 PMचीन में एक कार से शख्स की टक्कर हो गई। खास बात यह थी कि कार को कोई चला ही नहीं रहा था। ऐसे में भी चीन के लोगों ने सड़क पार करने वाले शख्स की ही गलती बताई है।