नेपाल में हो क्या रहा है? एक तरफ 'रनवे' पर फिसला विमान तो दूसरी तरफ नदी में बह गईं बसें
एशिया | 12 Jul 2024, 3:43 PMनेपाल में एक प्लेन हवाई अड्डे पर उतरते समय ‘रनवे’ से फिसल गया। हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह है कि चालक दल के सदस्यों समेत सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।