बांग्लादेश में मचे हिंसक बवाल के बीच सतर्क हुआ भारतीय दूतावास, अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी और हेल्पलाइन
एशिया | 18 Jul 2024, 12:29 PMबांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन से हालात बेकाबू हो गए हैं। ऐसे में भारतीय दूतावास भी सतर्क हो गया है। भारत की ओर से बांग्लादेश में रह रहे विशेषकर छात्रों अपने नागरिकों के लिए खास एडवाइजरी और आपातकालीन स्थितियों में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।