पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ईद की छुट्टियों में घर लौट रहे छह पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घर वाले ईद की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन उन्हें क्या पता कि उनकी खुशियां गम में बदलने वाली हैं। परिवारजनों के पास जब उन लोगों के मरने की खबर पहुंची तो मातम मच गया। पुलिसकर्मियों को भी शायद नहीं पता था कि वह अपनी जिंदगी की आखिरी ईद भी नहीं मना पाएंगे।
खुजदार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फहद खोसो ने बताया कि बलूचिस्तान प्रांत के वाध इलाके में क्वेटा-कराची राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही सभी छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। 'समाचार पत्र डॉन' ने खोसो के हवाले से बताया, "पुलिसकर्मी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में एक कोर्स करने के बाद ईद के लिए घर लौट रहे थे।" वहीं, एक अन्य घटना में, पाकिस्तान के 'अशांत' उत्तर पश्चिमी इलाके में हुई गोलीबारी में दो सैनिक और आठ आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान में एक ठिकाने पर छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई।
सेना ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) देश की कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ लगातार हमले कर रहे है। भाषा साजन नरेश नरेश 16