QUAD देशों के फैसले से बौखलाया चीन, कहा-अमेरिका-भारत के साथ मिलकर जापान कर रहा ये काम
एशिया | 31 Jul 2024, 6:23 PMक्वाड देशों की बढ़ती ताकत से चीन की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। जापान में क्वॉड देशों ने दक्षिण चीन सागर में बढ़ती बीजिंग की दादागिरी के खिलाफ संयुक्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है। इससे चीन भड़क गया है और उसने जापान पर कई आरोप मढ़ दिए हैं।