जर्मनी से घूमने आया पाकिस्तान, पुलिसवालों ने ही लूट लिया! जानिए फिर क्या हुआ
एशिया | 08 Aug 2024, 7:28 AMपाकिस्तान में कब क्या हो जाए किसको पता। यहां मुल्क के नागरिक ही सुरक्षित नहीं हैं तो विदेशियों की बात करना ही बेमानी है। पाकिस्तान में जर्मनी से एक टूरिस्ट के साथ जो हुआ है वो आपके होश उड़ा देगा।