Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तानियों को गन्ने के जूस की तरह निचोड़कर टैक्स वसूलेंगे शहबाज, 4.67 लाख की आमदनी पर लगेगा 45 फीसदी कर

पाकिस्तानियों को गन्ने के जूस की तरह निचोड़कर टैक्स वसूलेंगे शहबाज, 4.67 लाख की आमदनी पर लगेगा 45 फीसदी कर

पाकिस्तान अपनी कंगाली दूर करने के लिए आमजनों को गन्ने की तरह निचोड़ लेना चाहता है। यही वजह है कि 4.67 लाख रुपये की कमाई करने वाले पाकिस्तानियों से 45 फीसदी टैक्स वसूलने का प्लान बन रहा है। हालांकि अभी इस पर सहमति नहीं बनी है। अभी तक 5 लाख पर 35 फीसदी टैक्स वसूला जाता है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 09, 2024 16:43 IST, Updated : Jun 09, 2024 16:43 IST
शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।
Image Source : REUTERS शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की कंगाली दूर करने के लिए उनसे भारी भरकम टैक्स वसूलने की तैयारी है। पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान पूरी तरह कंगाल हो चुका है। आमजनों को रोटी, दाल के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। इस बीच आईएमएफ का सुझाव है कि 4.67 लाख की आमदनी पर पाकिस्तानियों से 45 फीसदी रुपये तक का टैक्स वसूली की जाए। इसके साथ ही पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच देश में वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए नयी आयकर दरों तथा कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र की वस्तुओं पर भी 18 प्रतिशत बिक्री कर लगाने का प्लान है, जिसको लेकर सहमति नहीं बन सकी है।

एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को बताया गया कि इस वजह से दोनों पक्षों के बीच वार्ता बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई। पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अधिकारियों ने कराधान और ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित लंबित मुद्दों पर शुक्रवार को चर्चा की। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि दोनों पक्ष आयकर सीमा, वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी दरों के विलय और व्यक्तियों के लिए अधिकतम आयकर दर पर अपने मतभेदों को हल नहीं कर सके।

वेतन और गैर वेतनभोगियों से 45 फीसदी टैक्स लेने का प्लान

सूत्रों ने बताया कि इस बात पर चर्चा चल रही है कि ऐसे वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति, जिनकी मासिक आय 4,67,000 पाकिस्तानी रुपये से थोड़ी अधिक है, उनसे 45 प्रतिशत की नयी भारी-भरकम आयकर दर वसूली जाए या नहीं। इस समय पांच लाख पाकिस्तानी रुपये से अधिक की मासिक आय पर 35 प्रतिशत की अधिकतम दर लागू है। दोनों पक्ष हालांकि अगले बजट में निर्यातकों पर आयकर बढ़ाने के मुद्दे पर एकमत हैं, जिन्होंने इस साल मात्र 86 अरब पाकिस्तानी रुपये का भुगतान किया है। पाकिस्तान ने एक निश्चित आय सीमा से अधिक पेंशन पर भी कर लगाने की इच्छा दिखाई है। सरकार के कर योग्य आय की वार्षिक सीमा को बढ़ाकर नौ लाख पाकिस्तानी रुपये करने के प्रस्ताव पर आईएमएफ ने अधिकतम आयकर दर को 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 45 प्रतिशत करने की मांग की है। (भाषा)

यह भी पढ़ें

हैती के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री गैरी कोलिने की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती


उत्तर कोरिया से कुछ इस तरह बदला लेगा दक्षिण कोरिया, लाउडस्पीकर पर दुनिया को बताएगा किम जोंग का जुर्म

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement