फिलीपींस में 'यागी' तूफान ने मचाई तबाही, भयावह हैं हालात; 14 लोगों की गई जान
एशिया | 03 Sep 2024, 11:28 AMफिलीपींस में तूफान 'यागी' ने भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। बाढ़ और भूस्खलन की चपटे में आने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है।