जानें क्या है हनुक्काह, प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायली समकक्ष नेतन्याहू को दीं जिसकी शुभकामनाएं
एशिया | 26 Dec 2024, 11:43 AMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू को हनुक्काह पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। यह यहूदियों को रोशनी पर्व होता है और पूरे आठ दिनों तक चलता है।