बांग्लादेश में 24 घंटे हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे उपद्रवी, गली-गली तांडव का मंजर
एशिया | 27 Nov 2024, 10:45 AMबांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर उपद्रवियों का तांडव जारी है। ऐस लग रहा है जैसे उपद्रवियों को हिंदुओं और उनके घरों, दुकानों प्रतिष्ठानों व मंदिरों पर हमले करने की खुली दे दी गई है। वह हिंदुओं को लाठी-डंडों और हथियारों से मार रहे हैं और गली-गली उनको खोज रहे हैं।