लेबनान के राजदूत ने किया महात्मा गांधी का जिक्र, हिजबुल्लाह को बताया राजनीतिक दल; जानिए और क्या कहा
एशिया | 09 Oct 2024, 10:53 AMलेबनान के राजदूत रबी नर्श ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा है कि हिजबुल्लाह एक वैध राजनीतिक दल है, जिसे लोगों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि आप हिजबुल्लाह को खत्म नहीं कर सकते, क्योंकि ये छिपकर नहीं रहते हैं।