SCO शिखर वार्ता में भारत की दहाड़, पाकिस्तान को उसकी ही सरजमीं पर जयशंकर ने किया पस्त; चीन भी हो गया चित्त
एशिया | 16 Oct 2024, 5:33 PMपाकिस्तान को उसी की धरती पर विदेश मंत्री जयशंकर ने पस्त कर दिया है। आतंकवाद, उग्रवाद और बुरी नीयत के मसले पर उन्होंने पाकिस्तान के साथ चीन को भी निशाने पर लिया है। साथ ही दोनों देशों का नाम लिए बिना उनको आत्मावलोकन की सलाह भी दी है।