पाकिस्तान: मरियम नवाज ने इमरान खान पर कसा तंज और पूछा-बताओ तो सही, ऐसा क्या है तुम्हारे अंदर?
एशिया | 10 Feb 2023, 12:46 PMपीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर निशाना साधा। मरियम ने तंज कसते हुए पूछा-ये तो बताओ ऐसा क्या खास है तुममें जो हर कोई तुम्हें ही मारना चाहता है।