IMF के साथ कई बैठकें, फिर भी खाली हाथ रह गया पाकिस्तान, अब क्या करेगा?
एशिया | 13 Feb 2023, 12:46 PMपाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घट रहा है। सिर्फ 10 दिन तक ही वह विदेश से आयात कर सकता है। वैसे 1.2 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज IMF से मिल भी जाता, तो भी उसका भला नहीं होता।