पुतिन के संबोधन के बाद बोला ड्रैगन...आग में घी डालना बंद करे पश्चिम, यूक्रेन मुद्दे पर भूमिका निभाना चाहता है चीन
एशिया | 21 Feb 2023, 4:09 PMराष्ट्र के नाम दिए गए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के संबोधन में यूक्रेन युद्ध के लिए सीधे अमेरिका और पश्चिम देशों को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद चीन का भी वक्तव्य सामने आया है। चीन के विदेश मंत्री चिन गांग ने मंगलवार को कहा कि उनका देश रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को समाप्त करने में भूमिका निभाना चाहता है।