जी-20 में अमेरिका और रूस के विदेश मंत्रियों का सामना, US ने कहा-करते रहेंगे यूक्रेन का समर्थन; सर्गेई ने दिया जवाब
एशिया | 02 Mar 2023, 10:10 PMयूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही अमेरिका और रूस में तनाव का आलम चरम पर है। यूक्रेन युद्ध को लेकर दोनों देश एक दूसरे को लंबे समय से धमकी और चेतावनी देते रहे हैं। इस बीच भारत में हो रहे जी 20 सम्मेलन में पहली बार रूस और अमेरिका के विदेश मंत्रियों का आमना-सामना हुआ।