खाने से पहले और बाद में सरकार की तारीफ अनिवार्य, उइगुर के साथ चीन की हैवानियत
एशिया | 25 Mar 2023, 6:28 AMइस दौरान कैदियों को हर दिन 11 घंटे की ब्रेनवॉश ट्रेनिंग दी जाती थी। उइगर महिला गुलबहार हैतीवाजी ने बताया कि चीनी नजरबंदी शिविरों और पुलिस स्टेशनों में कैद के दौरान खाना खाने से पहले और बाद में चीनी सरकार की प्रशंसा करना, देशभक्ति गाने गाना अनिवार्य है।