पाकिस्तान पर दोस्त देश भी नहीं कर रहे भरोसा! तुर्की से पाक में आने वाली फ्लाइट में सिर्फ 1 यात्री
एशिया | 30 Mar 2023, 7:31 PMआर्थिक संकट की वजह से पाकिस्तान देश में आने वाली फ्लाइट्स भी पूरी तरह से खाली हैं। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान से तुर्की जाने वाली फ्लाइट भरी हुई जाती है। यानी कि लोग पाकिस्तान से बाहर तो जाना चाहते हैं, लेकिन यहां नहीं आना चाहते।