पाकिस्तान में खाने की किल्लत, चोरी छिपे अफगानिस्तान जा रहा आटा, लोगों में आक्रोश
एशिया | 07 Apr 2023, 1:15 PMपाकिस्तान से चोरी छिपे गेहूं अफगानिस्तान भेजा जा रहा है, जबकि पाकिस्तान की जनता भूखे मर रही है। इस संबंध में सिंध अबदगर बोर्ड ‘एसएबी‘ के स्थानीय नेताओं और छोटे उत्पादकों ने सिंध सरकार से अफगानिस्तान में चोरी छिपे गेहूं भेजने वालों पर रोक लगाने की मांग की है।