Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Temple attack case in Pakistan: पाकिस्तान में मंदिर पर हुए हमला मामले में 22 लोगों को पांच-पांच साल की जेल, पिछले साल गणेश मंदिर में हुई थी तोड़-फोड़ आगजनी

Temple attack case in Pakistan: पाकिस्तान में मंदिर पर हुए हमला मामले में 22 लोगों को पांच-पांच साल की जेल, पिछले साल गणेश मंदिर में हुई थी तोड़-फोड़ आगजनी

पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने पिछले साल गणेश मंदिर पर हुए हमला मामले में 22 लोगों को पांच-पांच साल की सज़ा सुनाई है। 62 अन्य आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया।

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published on: May 12, 2022 8:05 IST
पाकिस्तान में मंदिर पर हुए हमला मामले में 22 लोगों को जेल- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पाकिस्तान में मंदिर पर हुए हमला मामले में 22 लोगों को जेल

Highlights

  • पाकिस्तान में मंदिर पर हुए हमला मामले में 22 लोगों को जेल
  • 62 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया गया
  • पिछले साल गणेश मंदिर में हुई थी तोड़फोड़, आगजनी

Temple attack case in Pakistan: पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने पिछले साल गणेश मंदिर पर हुए हमला मामले में 22 लोगों को पांच-पांच साल की सज़ा सुनाई है। 62 अन्य आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया। बता दें, लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के भोंग शहर स्थित गणेश मंदिर पर जुलाई 2021 में सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले की कड़ी निंदा हुई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने संदिग्धों से जुर्माना भी वसूल किया था। फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। 

क्यों हुआ था मंदिर पर हमला? 

आठ वर्षीय एक हिंदू लड़के द्वारा कथित रूप से एक मदरसे को अपवित्र करने की प्रतिक्रिया में मंदिर पर हमला किया गया था। हथियारों से लैस भीड़ ने मंदिर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी। इस दौरान मूर्तियों, मंदिर के दीवारों और दरवाजों को भी क्षतिग्रत कर दिया गया था। इस मामले में गिरफ्तार 84 संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई पिछले साल सितंबर में शुरू हुई थी और यह सुनवायी पिछले हफ्ते पूरी हुई। 

न्यायाधीश नासिर हुसैन ने सुनाया फैसला

बुधवार को न्यायाधीश नासिर हुसैन ने अपना फैसला सुनाया। अभियोजन पक्ष द्वारा फुटेज के रूप में प्रासंगिक सबूत पेश पेश किए गए। फिर आरोपियों के खिलाफ गवाही होने के बाद अदालत ने 22 लोगों को दोषी मानते हुए सज़ा सुनाया। बता दें, पाकिस्तान की संसद ने प्रस्ताव पारित कर मंदिर पर हुए हमले की निंदा की थी। वहीं तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद ने कहा था कि गणेश मंदिर पर हुए हमले ने देश को शर्मसार किया है।   

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement