छिड़ेगी जंग! ‘युद्ध के लिए हो जाओ तैयार‘, जिनपिंग ने सेना को दिया आदेश, अमेरिका ने भी शुरू किया जंगी अभ्यास
एशिया | 13 Apr 2023, 10:44 AMअमेरिका और फिलिपींस ने दक्षिण चीन सागर में बड़ा जंगी अभ्यास शुरू कर दिया है। इस बीच चीन के राष्ट्रपति ने देश के सशस्त्र बलों को अपनी ट्रेनिंग एक असली जंग की तरह करने का आदेश दिया है। यह जानकारी चीनी मीडिया ने दी।