जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान धमाका, पीएम को सुरक्षित निकाला गया, देखें ब्लास्ट का Video
एशिया | 15 Apr 2023, 8:37 AMजानकारी के अनुसार जापाना के पीएम फुमियो किशिदा शनिवार को वाकायामा शहर में भाषण देने वाले थे, इसके ठीक पहले जोरदार धमाका हुआ। द जापान टाइम्स के अनुसार वे सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रत्याशी के समर्थन में भाषण देने वाले थे।