जर्मनी ने किया कुछ ऐसा कि आग बबूला हो उठा रूस, अब पुतिन उठाने जा रहे यह बड़ा कदम
एशिया | 23 Apr 2023, 5:01 PMयूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ही रूस और जर्मनी में ठन चुकी थी। मगर अब रूस और जर्मनी सीधे तौर पर आमने-सामने हैं। जर्मनी और रूस में उस वक्त तनाव चरम पर पहुंच गया था, जब जर्मनी ने यूक्रेन को लेपर्ड टैंक देने का ऐलान किया था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जर्मनी के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है।