कल गोवा में होगा दो दिवसीय SCO सम्मेलन, जानें पाकिस्तान और रूस समेत कौन-कौन से देश होंगे शामिल
एशिया | 03 May 2023, 2:52 PMभारत बृहस्पतिवार से गोवा में शुरू होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की विदेश मंत्री स्तर की दो दिवसीय बैठक की मेजबानी करेगा। यह बैठक ऐसे समय में आयोजित हो रही है जब यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और पश्चिमी देशों में तानातनी है और चीन के विस्तारवादी रवैये को लेकर भी चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं।