रूस के दुश्मन के साथ सांठगांठ कर रहा पाकिस्तान, दे रहा गोला-बारूद, मिल रहा एमआई-17 हेलिकॉप्टर का इंजन
एशिया | 29 Apr 2023, 4:42 PMकंगाल पाकिस्तान देश को चलाने के लिए दोस्त रूस से गद्दारी करने से भी बाज नहीं आ रहा हैै। पाकिस्तान ने रूस के साथ सस्ता तेल खरीदने की डील की है तो वहीं वह यूक्रेन को भी तोप के गोले और टैंक भेज रहा है।