फिर आतंकियों के साथ खड़ा हुआ चीन, UNSC में आतंकी मसूद अजहर के भाई रऊफ को काली सूची में डालने का किया विरोध
एशिया | 11 May 2023, 7:02 AMचालबाज और मौकापरस्त चीन का चाल-चरित्र एक बार फिर से दुनिया के सामने आ गया है। जब-जब आतंक के खिलाफ लड़ने की बात आती है, तब-तब चीन आतंकियों के साथ ही खड़ा दिखाई देता है। इस बार फिर जब आतंकियों के खिलाफ भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( UNSC) में प्रस्ताव लेकर आया तो भी चीन आतंकियों के पक्ष में उतर आया।