नेपाल ने भारत के लिपुलेख समेत कालापानी और लिंपियाधुरा को फिर बताया अपना, बॉर्डर पर बढ़ सकता है तनाव
एशिया | 14 May 2023, 10:20 AMभारत के लिपुलेख समेत कालापानी और लिंपियाधुरा को नेपाल का अभिन्न हिस्सा बताकर पूर्व राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने एक बार फिर बुझी चिंगारी को हवा दे दी है। इसके पहले नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ओपी शर्मा कोली भी यही हरकत कर चुके हैं, जिसके चलते भारत और नेपाल के पारंपरिक रिश्तों में काफी तनाव आ गया था।