हिरोशिमा त्रासदी की दर देख पिघला जो बाइडेन का दिल, अमेरिकी दंश से आहत हो कर डाला ये बड़ा ऐलान
एशिया | 20 May 2023, 2:52 PMद्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1945 में अमेरिका द्वारा जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में गिराए गए परमाणु बम से हुई त्रासदी की यादें उस वक्त ताजा हो गईं, जब राष्ट्रपति जो बाइडेन हमले की दर पर पहुंचे।