तोक्यो जा रहा था सिंगापुर एयरलाइंस का विमान, आसमान में टूटा विंडशील्ड; जानिए फिर क्या हुआ
एशिया | 28 Oct 2024, 5:24 PMसिंगापुर एयरलाइंस के विमान का विंडशील्ड टूटने के बाद उसे ताइपे में सुरक्षित उतारा गया है। इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। एयरलाइंस ने असुविधा के लिए यात्रियों ले माफी मांगी है।