डेमोक्रेसी की आजादी का गलत उपयोग न करे ब्रिटेन, जयशंकर ने भारत आए ब्रिटिश मंत्री से कही दो टूक
एशिया | 29 May 2023, 7:51 PMजयशंकर ने ब्रिटिश मंत्री अहमद से ब्रिटेन में भारत के राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग को रोकने को कहा।