राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन ने विपक्षी कमाल को हराकर फिर किया "कमाल", तीसरी बार संभालेंगे तुर्की की सत्ता
एशिया | 01 Jun 2023, 7:17 PMतुर्की के राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन ने अपने प्रतिद्वंदी कमाल को हरा दिया है। तुर्की निर्वाचन बोर्ड ने एर्दोगन के चुनाव जीतने की पुष्टि की है।