जिससे डरते थे...वही बात हो गई...बेलारूस से यूक्रेन पर बरसेंगे परमाणु बम! पुतिन ने बता दी तारीख?
एशिया | 13 Jun 2023, 5:05 PMरूस-यूक्रेन युद्ध अब महाविनाश की ओर आगे बढ़ चुका है। यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि बेलारूस की टेलीग्राफ एजेंसी के अनुसार बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने साफ कहा है कि आक्रामकता की स्थिति में परमाणु हमले से इनकार नहीं किया जा सकता। बता दें कि अलेक्जेंडर पुतिन के परम मित्रों में हैं।