चैट के दौरान महिलाओं को 'हार्ट' वाली इमोजी भेजना पड़ेगा महंगा, इतने साल की हो सकती है जेल
एशिया | 04 Aug 2023, 12:03 PMहार्ट वाली इमोजी भेजना अब अपराध की कैटैगरी में आ सकता है। इसके लिए आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। जुर्माने का भी प्रावधान है। जानिए किन दो देशों में 'हार्ट' वाली इमोजी भेजना बैन है।