दुनिया भर में ऑनलाइन रोमांस और डेटिंग एप के जाल में फंसकर तबाह हो रहे लोग, विशेषज्ञों ने बताया बचने का ये तरीका
एशिया | 06 Aug 2023, 3:59 PMऑनलाइन डेटिंग और रोमांस एप के जरिये दुनिया भर में धोखाधड़ी और ठगी के मामले बढ़े हैं। युवा पीढ़ी इसकी ज्यादा शिकार हो रही है। इस जाल में फंसकर शर्म और बदनामी के डर से कई युवक-युवतियां सुसाइड करने को भी मजबूर हो रहे हैं।