इमरान-शरीफ दोनों के करीबी, पश्तूनों और बलूचों से है नाता, जानें कौन हैं नए पाकिस्तानी PM अनवारुल काकर
एशिया | 12 Aug 2023, 6:56 PM9 अगस्त को शहबाज शरीफ द्वारा पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा के बाद अनवारुल हक काकर को कार्यवाहक पीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अगली सरकार चुने जाने तक इस पद पर रहेंगे।