प्रिगोझिन की मौत पर फूट-फूट कर रोए वैगनर ग्रुप के सैनिक, ये वीडियो कर देगा भावुक
एशिया | 24 Aug 2023, 7:16 PMरूसी राष्ट्रपति पुतिन से बगावत करने वाले निजी सेना वैगनर ग्रुप के प्रमुख रहे येवगिनी प्रिगोझिन की मौत के बाद उनके सैनिकों को बड़ा सदमा लगा है। एक वीडियो में प्रिगोझिन की तस्वीरों के सामने श्रद्धांजलि देते वक्त सैनिक फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं।