चीन में मिलेगी पाकिस्तान को "चार दिन की चांदनी", फिर "काकर की उम्मीदों पर गिरेगा अंधेरा पाख!"
एशिया | 15 Oct 2023, 2:16 PMपाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर 4 दिनों की यात्रा पर चीन जा रहे हैं। इस दौरान पाकिस्तान और चीन के बीच कई बड़े समझौते होने की बात कही गई है। पाकिस्तान इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर में चल रहा है। ऐसे में उसे चीन से मदद की बड़ी उम्मीद है।