अगले महीने फिर होने जा रहा G-20 सम्मेलन, जानें किस वजह से दोबारा भारत ने विश्व नेताओं को भेजा निमंत्रण
एशिया | 19 Oct 2023, 9:12 PMजी20 अध्यक्ष के रूप में भारत ‘ग्लोबल साउथ’ या विकासशील देशों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और समान वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। नयी दिल्ली शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ को जी20 के नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।